Medical leave child care leave: राजकीय शिक्षकों के चिकित्सा अवकाश एवं वाल्य देखभाल अवकाश:
Medical leave child care leave: शिक्षा विभाग की निदेशक श्रीमती सीमा जौनसारी (माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड) ने अपने आदेश में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के चिकित्सा अवकाश एवं वाल्य देखभाल अवकाश स्वीकृति का प्राधिकार मुख्य शिक्षा अधिकारियों एवं खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए जाने के संबंध में दिशा-निर्देश चाहे गए हैं प्रश्नगत प्रकरण में डॉक्टर सोहन सिंह माजिला (जिला प्रांतीय महामंत्री राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड) द्वारा भी अपने पत्र दिनांक 6 अप्रैल 2023 के द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के चिकित्सा अवकाश एवं महिला शिक्षिकाओं के बाल्य देखभाल अवकाश स्वीकृत का सरलीकरण किए जाने का अनुरोध किया गया था।
श्रीमती सीमा जौनसारी निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तराखंड ने शासनादेश संख्या 9 अक्टूबर 2012 के द्वारा विद्यालय शिक्षा विभाग की विभिन्न अधिकारियों के कार्य एवं दायित्व वर्गीकृत किए गए हैं प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत एवं प्रकरणों के समय अंतर्गत निस्तारण हेतु राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के चिकित्सा अवकाश एवं महिला शिक्षिकाओं के बाल्य देखभाल अवकाश स्वीकृति का प्राधिकार सरलीकरण करते हुए निम्न अधिकारियों को अधिकृत किया है
श्रीमती सीमा जौनसारी निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड ने उक्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे उक्त प्रकरणों का समय के अंतर्गत निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें।
निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तराखंड के आदेश की प्रति
ऐसे ही और भी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें फॉलो करें धन्यवाद।