sarkari exam| haldwani news| सरकारी स्कूल में घुसकर शिक्षिका को पीटा
sarkari exam| haldwani news| सरकारी स्कूल में घुसकर शिक्षिका को पीटा दो युवकों ने प्राथमिक विद्यालय में कक्षा में घुसकर शिक्षिका से मारपीट और अभद्रता की। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी फरार हो गए पुलिस ने एक नामजद समेत दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
शिक्षण कार्य के दौरान कक्षा में घुसे दो युवकों ने की अभद्रता
घटना शहर के एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 15 अप्रैल को घटी मुखानी थाने में दी तहरीर में शिक्षिका ने आरोप लगाया कि वह कक्षा में बच्चों को पढ़ा रही थी सुबह करीब 10:00 बजे दो युवक अचानक कक्षा में घुस आए उन्होंने गाली-गलौज करते हुए शिक्षिका से मारपीट व अभद्रता की पुलिस ने छेड़छाड़ की धारा 354 के तहत आरोपी शिवम और एक अज्ञात के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली है।
जल्द ही गवाहों के बयान भी दर्ज कराए जाएंगे
सोमवार को प्रधानाध्यापिका ने तहरीर सौंपी और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग उठाई मामले की जांच आला अधिकारी आरटीओ चौकी प्रभारी प्रीति का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है घटनास्थल की जांच के साथ पीड़िता के बयान और गवाहों के बयान भी जल्द दर्ज कराए जाएंगे।
सीओ हल्द्वानी ने दिए जांच के निर्देश
सीओ हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि इस मामले में गंभीरता से जांच के निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर जल्द और सख्त कार्रवाई की जाएगी।