चंपावत में शिक्षक और कर्मचारियों ने हुंकार भरी
Uttarakhand news: चंपावत में शिक्षक और कर्मचारियों का सैलाब उमड़ पड़ा। पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग को लेकर उन्होंने जोरदार नारेबाजी के बीच संवैधानिक रैली निकाली कर्मचारियों ने गौरल चौड़ मैदान और रोडवेज बस स्टेशन में सभा की।
Uttarakhand news: पुरानी पेंशन बहाली के लिए चंपावत में शिक्षक और कर्मचारियों का प्रदर्शन: सभी ने एक स्वर में पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की ऐसा नहीं करने पर उन्होंने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। बाद में तहसीलदार ज्योति धपवाल के जरिए सीएम को ज्ञापन भेजा
चंपावत में रविवार को एनएमओपीएस के बैनर तले शिक्षकों और कर्मचारियों ने संवैधानिक रैली निकाली। सुबह 10:00 बजे से गौराल चौड़ मैदान में कर्मचारियों का जमावड़ा लगना शुरू हुआ। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग की , कहा कि नई पेंशन योजना से कर्मचारियों का भविष्य अंधकार में पड़ गया है बताया कि कई कर्मचारी ऐसे हैं जिनको नई पेंशन योजना से 700 से ₹2700 तक पेंशन मिल रही है।
उन्होंने कहा कि पंजाब राजस्थान हिमाचल छत्तीसगढ़ और झारखंड में पुरानी पेंशन लागू कर दी गई है लेकिन उत्तराखंड में इसे लागू नहीं किया जा रहा है कर्मचारियों ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल नहीं करने पर आगामी लोकसभा चुनाव में इसका करारा जवाब दिया जाएगा। बाद में कर्मचारियों ने गौरल चौड़,मोटर स्टेशन ,शांत बाजार ,जीआईसी चौक से रोडवेज स्टेशन तक जुलूस निकाला रोडवेज स्टेशन में हुई सभा के बाद सीएम को ज्ञापन भेजा गया।
इन्होंने किया सभा को संबोधित
गौरल चौड़ मैदान मैं हुई सभा को एनएमओपीएस जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह मेहता, प्राशिसं अध्यक्ष गोविंद बोहरा, जीवन ओली ,जगदीश सिंह अधिकारी ,प्रकाश तड़ागी, बंशीधर थवाल, नागेंद्र जोशी सतीश पांडे संजय कुमार गोपाल कालाकोटी नरेश जोशी मदन मोहन मोनू देउपा सुरेश जोशी गीता जोशी उत्तम गोस्वामी आदि ने संबोधित किया।
संबोधित करते हुए कहा गया
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सरकार शिक्षकों और कर्मचारियों की जायज मांग नहीं मान रही है आने वाले चुनाव में इसका जवाब दिया जाएगा "श्री गोविंद सिंह मेहता जिला अध्यक्ष एनएमओपीएस"
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हल्द्वानी में हुए कार्यक्रम में शिक्षकों और कर्मचारियों ने सरकार को ताकत का एहसास कराया है सरकार को हर हाल में पुरानी पेंशन बहाल करनी होगी "श्री गोविंद बोहरा जिला अध्यक्ष प्रारंभिक शिक्षक संघ"
पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर पूरे देश में आंदोलन चल रहा है देश के कुछ राज्यों में सरकारों ने पुरानी पेंशन बहाल कर दी है राज्य सरकार को भी पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए "श्री सतीश चंद्र पांडे महामंत्री फार्मेसिस्ट संगठन"
नई पेंशन योजना से कर्मचारियों और शिक्षकों का मनोबल टूट गया है सरकार को कर्मचारियों के इस दर्द को समझना चाहिए पुरानी पेंशन बहाल किया जाना कर्मचारियों के हित में हैं "श्री जीवन ओली महामंत्री मिनिस्ट्रियल फेडरेशन"