Dehradun: उत्तराखंड के 142 स्कूल बनेंगे पीएम श्री स्कूल
Dehradun: प्रदेश में 142 स्कूल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी पीएम श्री योजना के लिए चुने गए हैं। इनमें 113 स्कूल माध्यमिक व 29 बेसिक स्तर के स्कूल हैं। केंद्र सरकार इन स्कूलों को 5 वर्ष के प्रोजेक्ट के तहत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करेगी।
पीएम श्री स्कूल योजना
पीएम श्री स्कूल योजना के राज्य में नोडल अधिकारी आकाश सारस्वत ने प्रदेश के स्कूलों के चयन की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से विधिवत आदेश जारी होने के बाद इन स्कूलों के लिए डीपीआर तैयार करने का काम शुरू किया जाएगा। मालूम हो पीएम श्री योजना के तहत हर ब्लाक और निकाय में दो-दो स्कूलों का चयन किया जाना है। इसके तहत 232 स्कूलों का चयन कर केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपी गई थी। चयन की लंबी प्रक्रिया के बाद इस योजना के प्रथम चरण में 142 स्कूल चुन लिए गए हैं। केंद्र सरकार 5 वर्ष तक हर स्कूल को करीब ₹40 लाख प्रति वर्ष देगी। बाकी सभी संसाधनों के विकास में भी सहयोग करेगी।
कहां कितने स्कूल चयनित
उधम सिंह नगर में सबसे अधिक योजना में सर्वाधिक 17 स्कूल यूएस नगर के चुने गए हैं, इसके बाद चमोली में 16 टिहरी में 14 और पौड़ी में 13 स्कूलों का चयन किया गया है। रुद्रप्रयाग में सबसे कम 4 स्कूलों का चयन हुआ है।
चयनित विद्यालयों की जिलेवार सूची
जिला संख्या
यूएसनगर। 17
चमौली। 16
टिहरी। 14
हरिद्वार। 13
पौड़ी। 13
अल्मोड़ा। 12
देहरादून। 12
नैनीताल। 12
बागेश्वर। 05
चंपावत। 07
पिथौरागढ़। 08
रुद्रप्रयाग। 04
उत्तरकाशी। 09