Dehradun: 57 साल से अधिक उम्र वाले शिक्षकों को भी मिलेंगे टेबलेट
Dehradun: शिक्षा विभाग में 57 साल से अधिक उम्र के शिक्षकों को भी टेबलेट दिए जाएंगे। इस संबंध में शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। प्रदेश में ऐसे शिक्षकों की संख्या 974 है।
Dehradun: शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश:
बीते दिनों सरकारी स्कूलों के 2250 शिक्षकों को सरकार ने टेबलेट देना शुरू किया था। टेबलेट खरीदने के लिए प्रत्येक शिक्षक को ₹10000 देना है। यह योजना समग्र शिक्षा अभियान के तहत चलाई जा रही है ताकि प्राइमरी के शिक्षक सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़कर पठन-पाठन के साथ सरकार की शिक्षा योजनाओं के साथ ऑनलाइन माध्यम से भी जुड़ सकें।
टेबलेट खरीदने के लिए प्रत्येक शिक्षक को मिलेंगे ₹10 हजार:
योजना के तहत केवल 57 साल से अधिक उम्र के शिक्षकों को टेबलेट नहीं देने के आदेश शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से दिए गए थे। समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जारी अपने आदेश में शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा था कि 57 साल से अधिक उम्र के शिक्षकों को टेबलेट नहीं दिए जाएंगे। इस आदेश का शिक्षक संगठनों की ओर से विरोध किया जा रहा था शुक्रवार को शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने स्पष्ट किया कि अब यह टेबलेट सभी शिक्षकों को दिए जाएंगे।
प्रांतीय चुनाव समिति के महामंत्री दिगंबर नेगी ने शिक्षा मंत्री की इस घोषणा पर खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि इस तरह से शिक्षकों के साथ भेदभाव किया जाना उचित नहीं था। किसी शिक्षक की उम्र कितनी भी हो काम तो सभी से समान रूप से लिया जाता है।
यूजे वी एन एल में भी मोबाइल मिलेंगे:
उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड के अधिकारियों को 15000 से 45000 कीमत तक के मोबाइल फोन मिलेंगे। निगम ने तय किया है कि इन मोबाइलों की आयु 3 वर्ष मानी जाएगी। इसके बाद इन्हें कंडम मान लिया जाएग। उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड के एमडी संदीप सिंघल की ओर से जारी आदेश के मुताबिक एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर व जीएम स्तर पर 45000, डीजीएम कंपनी सेक्रेटरी व अन्य समक्ष पदों के लिए 40,000, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सीनियर मैनेजर असिस्टेंट मैनेजर एचआर मैनेजर एसपीओ आदि समस्त पदों के लिए 35000, असिस्टेंट इंजीनियर अकाउंटेंट सेक्शन ऑफिसर मेडिकल ऑफिसर लॉ ऑफिसर आदि को 30,000, जूनियर इंजीनियर अकाउंटेंट आदि पदों के लिए 25000, आला अधिकारियों के साथ लगे कर्मचारियों के लिए ₹15000 तक के मोबाइल दिए जा सकेंगे।