कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा, चमोली
sarkari exam: सहायक अध्यापक प्राथमिक विशेष शिक्षा के पद पर चयन हेतु चमोली जिले में 36 पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया है sarkari exam: चमोली प्राइमरी अध्यापक विज्ञप्ति 2023| chamoli primary teacher recruitment 2023 विज्ञापन प्रकाशित की तिथि 19 अप्रैल 2023 है। आवेदनों को भेजने की अंतिम तिथि तथा पता नीचे दिया गया है।
ऑफलाइन आवेदन पत्र प्रेषित किए जाने की अंतिम तिथि _ 18 मई 2023
ऑफलाइन आवेदन प्रेषित किए जाने का पता _ कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा चमोली
सहायक अध्यापक प्राथमिक विशेष शिक्षा के रिक्त पदों का विवरण
कुल रिक्त पदों की संख्या 36
SC. - 07
ST. - 01
OBC. 05
EWS. 03
PH. 01
OTHER. 19
NOTE उत्तराखंड राज्य में समय-समय पर निर्गत शासनादेशों के अनुसार क्षैतिज आरक्षण अनुमन्य होंगे
वेतनमान 35400-112400 लेवल 6
पात्रता
1. उत्तराखंड राज्य के निवासी हों
2. भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि उत्तीर्ण की हो
3. शासनादेश संख्या 1/109430/XXIV-A-1/2023-12983/2022 दिनांक 25 मार्च 2023 के अनुसार भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त D.Ad विशेष शिक्षा अथवा बीएड विशेष शिक्षा अथवा आरसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिप्लोमा प्रशिक्षण उपाधि प्राप्त की हो तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा निरूपित मार्गदर्शी सिद्धांतों के अधीन राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार द्वारा आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रथम उत्तीर्ण हो
4. इस प्रकार विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के शिक्षण हेतु नियुक्त होने वाले सहायक अध्यापक प्राथमिक विशेष शिक्षा को नियुक्त के उपरांत एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त प्राथमिक शिक्षा में 6 महीने का सेतु पाठ्यक्रम जिसे ब्रिज कोर्स कहा जाता है आवश्यक रूप से पूरा करना होगा।
उम्र सीमा
अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2023 को 21 वर्ष से कम तथा 42 वर्ष से अधिक ना हो परंतु उत्तराखंड राज्य की अनुसूचित जातियों अनुसूचित जनजातियों एवं पिछड़ा वर्ग तथा अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के मामले में जिन्हें राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर अधिसूचित किया गया है ऐसे अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करेंगे आवेदन पत्र के साथ अपने वांछित शैक्षिक प्रमाणपत्रों की स्पष्ट प्रति व स्व प्रमाणित छायाप्रति यों के साथ (आवेदन पत्र में शैक्षिक एवं प्रशिक्षण योगिता के विवरण में लिखित एवं प्रयोगात्मक विषय के प्राप्तांक तथा पूर्णांक अलग-अलग स्पष्ट रूप में अंकित करें) स्वयं का पता लिखा हुआ लिफाफा जिस पर ₹30 के डाक टिकट सहित संलग्न कर प्रेषित करेंगे।
आवेदन पत्र भेजने का पता
अंतिम तिथि पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र पंजीकृत या स्पीड पोस्ट डाक द्वारा दिनांक 18 मई 2023 शाम 5:00 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा चमोली गोपेश्वर के कार्यालय में स्वीकार किए जाएंगे। साधारण डाक या कोरियर या दस्ति से प्राप्त आवेदन पत्र किसी भी दशा में स्वीकार नहीं होंगे आवेदन पत्र के ऊपर लिफाफे पर मोटे अक्षरों में सहायक अध्यापक प्राथमिक ( विशेष शिक्षा ) जनपद चमोली हेतु आवेदन पत्र विज्ञप्ति संख्या सहित अवश्य अंकित करें डाकघर द्वारा किए गए विलंब हेतु अधोहस्ताक्षरी का कार्यालय उत्तरदाई नहीं होगा।