Type Here to Get Search Results !

sarkari exam: शिक्षा विभाग स्थानांतरण 2023| Education department transfer 2023

sarkari exam: शिक्षा विभाग स्थानांतरण 2023| Education department transfer 2023


sarkari exam: शिक्षा विभाग स्थानांतरण 2023| Education department transfer 2023  तबादला सीजन के पहले कदम में ही गड़बड़ी सामने आई है। स्कूलों के स्तर से तमाम ऐसे शिक्षकों का विवरण भी पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है जिनकी पूर्व में मृत्यु हो चुकी है या वह रिटायर हो चुके हैं कुछ मामलों में प्रतिनियुक्ति पर गए या विभाग की ओर से सेवा से हटा दिए गए शिक्षकों का विवरण भी अपलोड पर कर दिया गया है।

तबादला पात्रता सूची में मृतकों के भी नाम


अपर निदेशक ने इस चूक पर नाराजगी जाहिर की है, तबादला सत्र से पहले पात्रता सूची तैयार करने के लिए विभाग ने तमाम स्कूलों से पात्र शिक्षकों का विवरण पोर्टल पर उपलब्ध कराने को कहा था इसमें स्कूलों के स्तर से ऐसे शिक्षकों का विवरण भी अपलोड कर दिया गया है जो या तो मृत्यु हो चुके हैं या वह रिटायर हो गए हैं।

एडी प्रधानाचार्यों को गलती के लिए चेताया


यही नहीं इस लिस्ट में प्रतिनियुक्ति पर दूसरे विभागों में गए शिक्षकों, सेवा से हटा दिए गए और वीआरएस के लिए आवेदन करने वालों का भी विवरण दर्ज कर दिया गया है। मंडली अपर निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने इस पर सख्त नाराजगी जताते हुए सभी प्रधानाचार्य को पत्र लिखा है उन्होंने कहा है कि यदि इन नामों के आधार पर पात्रता सूची तैयार कर दी जाए तो इससे विभाग की छवि खराब होगी।




Post a Comment

0 Comments