मतदान के दिन पड़े 267 वोट, मतपेटियों से निकले 276
ग्राम प्रधान पद के हारे प्रत्याशी और एजेंट ने मांगा जवाब, न्यायालय जाने की दी चेतावनी
अल्मोड़ा। पंचायत चुनावों को लेकर विवादों और शिकायतों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला भैंसियाछाना ब्लॉक के कुंज किमोला गांव में सामने आया है। यहां प्रधान पद पर हारे प्रत्याशियों और उनके एजेंटों ने त्रिस्तरीय पंचायत कार्यालय को पत्र भेजा है। कहा कि मतदान के दिन में गांव में 267 मत पड़े। पीठासीन अधिकारी ने उन्हें लिखकर दिया था जिसके उनके पास प्रमाण भी है। मतगणना के दिन पता चला कि यहां 276 लोगों ने मतदान किया है। उन्होंने कहा कि अचानक कैसे नौ मतदाता बढ़ गए।
भैंसियाछाना ब्लॉक के कुंज किमोला गांव में ग्राम प्रधान के तीन प्रत्याशी मैदान में थे। हारे हुए प्रत्याशी मुन्ना दुर्गापाल और गोकुल सिंह और उनके एजेंट का कहना है कि 24 जुलाई को पहले चरण के मतदान समाप्त होने के बाद पीठासीन अधिकारी ने उन्हें लिखकर दिया था कि कुंज किमोला गांव के मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय में 267 लोगों ने मतदान किया है।
उनका कहना है कि मतगणना के दिन उन्हें पता चला कि यहां 276 मतदान हुआ है। उनका कहना है कि ऐसे नौ वोट अचानक कैसे बढ़ सकते हैं। जब मतगणना के दिन उन्होंने इस बात का जवाब मांगा पर किसी ने भी उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उल्टा उन्हें बाहर जाने को कह दिया। उन्होंने जल्द संतोषजनक जवाब नहीं देने पर न्यायालय जाने की चेतावनी दी है। उन्होंने इस पूरे मामले की निष्पक्षता के साथ जांच करने की भी मांग की है। संवाद
देवी दत्त चुने गए थे ग्राम प्रधान
कुंज किमोला गांव से ग्राम प्रधान के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में थे। देवी दत्त को 117, मुन्ना दुर्गापाल को 82 और गोकुल सिंह को 67 मत मिले थे। गणना के दिन 11 मतों को रद्द कर दिया था। अचानक नौ वोट बढ़ने का मामला क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना हुआ है। संवाद
इस पूरे मामले की जानकारी जुटाई जाएगी। पता लगाया जाएगा कि ऐसा कैसे हो गया है। शिकायतकर्ताओं को घबराने की आवश्यकता नहीं है। - आलोक कुमार पांडे, डीएम अल्मोड़ा।